निम्मलिखित प्रश्नों के उत्तर एक दो पंक्तियों में दीजिए-

समुद्र को देखकर रामन् के मन में कौन-सी दो जिज्ञासाएँ उठी?

रामन् के मन में समुद्र को देखकर सबसे पहले यह जिज्ञासा आई कि समुद्र का पानी नीला ही क्यों है। इस प्रकार इस प्रश्न को और आगे बढ़ाते हुए दूसरी जिज्ञासा प्रकट होती है कि कोई और रंग क्यों नहीं होता है।


2